बगहा में सिस्टम की सुस्ती: 69 करोड़ का ROB प्रोजेक्ट चढ़ा लापरवाही की भेंट, ठेकेदार का टेंडर रद्द! सड़क पर खुदे गड्ढे से जनता झेल रही जाम का दर्द
बगहा में एनएच-727 पर बनने वाले ₹69 करोड़ के रेल ओवरब्रिज (ROB) निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। काम बंद कर गायब हुए ठेकेदार पर गाज गिराते हुए विभाग ने उसका टेंडर रद्द कर दिया है।
Bettiah : बगहा के मंगलपुर रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज (ROB) निर्माण के प्रोजेक्ट में ठेकेदार की लापरवाही सामने आने के बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए टेंडर रद्द कर दिया है और अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
निर्धारित समय-सीमा में काम न होने पर कार्रवाई
बिहार के बगहा शहर में एनएच-727 मुख्य मार्ग से सटे मंगलपुर रेलवे गुमटी पर लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण प्रस्तावित था। विभागीय समीक्षा में यह पाया गया कि आवंटित ठेकेदार द्वारा समय-सीमा के भीतर काम में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं की गई। काम की सुस्त रफ्तार और अंततः निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिए जाने के कारण विभाग ने अनुबंध को रद्द करने का कड़ा फैसला लिया।
जूनियर इंजीनियर ने दी नए टेंडर की जानकारी
इस मामले में एनएच विभाग के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरओबी निर्माण की प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह गंभीर है और कागजी औपचारिकताएं पूरी कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विभाग का प्रयास है कि नए ठेकेदार का चयन जल्द से जल्द हो ताकि रुकी हुई परियोजना फिर से पटरी पर लौट सके।
अधर में लटका निर्माण और जनता की बढ़ती मुश्किलें
जूनियर इंजीनियर ने स्वीकार किया कि पिछले ठेकेदार ने पहले फेज के तहत कुछ शुरुआती काम किए थे, जिसमें सड़क की खुदाई भी शामिल थी। वर्तमान में काम बंद होने के कारण खुदी हुई सड़कें राहगीरों और यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को न केवल धूल-मिट्टी बल्कि भारी जाम और असुरक्षित आवागमन का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय जनता में रोष है।
मार्च तक पूरी होगी टेंडर की नई प्रक्रिया
विभागीय योजना के अनुसार, फरवरी महीने के अंत से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक नए टेंडर की प्रक्रिया को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। इंजीनियर जितेंद्र सिंह के मुताबिक, जैसे ही टेंडर फाइनल होगा, बिना किसी देरी के आरओबी का निर्माण कार्य नए सिरे से शुरू कर दिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि इस बार निर्माण कार्य को बिना किसी बाधा के एक निश्चित समय के भीतर पूरा कराया जाए।
जाम से मुक्ति और सुगम सफर का लक्ष्य
मंगलपुर रेलवे गुमटी पर आरओबी का निर्माण बगहा शहर के लिए जीवनरेखा माना जा रहा है। इस पुल के बन जाने से रेलवे गुमटी पर लगने वाले पुराने और लंबे जाम से लोगों को स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी। इससे न केवल एनएच-727 पर वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों और आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात का लाभ भी मिलेगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।