Bihar Crime: एटीएम कार्ड बदलकर 35 हज़ार की ठगी, वृद्ध बने साइबर अपराधियों के शिकार

N4N डेस्क:पश्चिम चंपारण के रामनगर से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एटीएम कार्ड बदलकर 35 हज़ार रुपये की ठगी कर ली गई। इस बार ठगी का शिकार एक वृद्ध व्यक्ति बने हैं।जानकारी के अनुसार, पीड़ित सबेया गांव निवासी सरफराज़ अहमद घरेलू सामान खरीदने के लिए रामनगर बाज़ार पहुंचे थे। इसी दौरान वे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए। वहां एक युवक मदद का बहाना बनाकर उनके पास आया और मौका देखकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। कार्ड बदलने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।


कुछ ही देर बाद सरफराज़ अहमद के मोबाइल पर लगातार चार मैसेज आए। मैसेज में बताया गया कि उनके खाते से कुल 35,000 रुपये की निकासी की गई है। जांच में सामने आया कि यह निकासी भगतसिंह चौक स्थित एडीबी बैंक के एटीएम से की गई थी।


घटना की जानकारी मिलते ही सरफराज़ ने तुरंत अपना खाता लॉक करा दिया और थाने में लिखित आवेदन दिया।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, “आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।”