Bihar News : बेतिया एसपी ने खुद संभाली कमान, बिना हेलमेट बाइक सवारों को गुलाब का फूल और हेलमेट देकर सिखाया यातायात का पाठ

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में आज यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। बेतिया समाहरणालय चौक के पास आयोजित इस अभियान में एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर बाइक चालकों को नियमों का पालन करने की सीख दी। इस दौरान पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया, जहाँ नियम तोड़ने वालों को दंड देने के बजाय प्रेम से जागरूक किया गया।

ट्रिपल लोडिंग और बिना हेलमेट वालों की लगी क्लास

जागरूकता अभियान के दौरान बेतिया एसपी ने उन बाइक चालकों को विशेष रूप से रोका जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे या जो बाइक पर 'ट्रिपल लोड' (तीन सवारी) होकर जा रहे थे। एसपी ने इन चालकों को बीच सड़क पर रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें बताया कि हेलमेट पहनना उनकी सुरक्षा के लिए कितना अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक ने चालकों को तेज रफ्तार से बाइक न चलाने की भी सख्त हिदायत दी।

दंड नहीं, गुलाब और हेलमेट देकर किया गया जागरूक

इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि पुलिस अधीक्षक ने नियम उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाने के बजाय उन्हें एक गुलाब का फूल भेंट किया। इतना ही नहीं, जो चालक बिना हेलमेट के थे, उन्हें पुलिस की ओर से हेलमेट भी प्रदान किया गया। एसपी ने बाइक सवारों से आग्रह किया कि वे आगे और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाने की आदत डालें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पूरे जिले में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

इस मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आज पूरे जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए यह प्रयास कर रही है।

एसपी की अपील: घर से निकलते समय जरूर पहनें हेलमेट

अंत में एसपी ने सभी बाइक चालकों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वे बिना हेलमेट पहने कभी भी अपने घर से बाहर न निकलें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हेलमेट केवल पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करना एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है और यह अभियान भविष्य में भी अलग-अलग रूपों में जारी रहेगा। 

आशीष की रिपोर्ट