Bettiah Scorpio fire: बेतिया में चलती स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग, सड़क पर मचा हड़कंप
Bettiah Scorpio fire: बेतिया के नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग पर देर रात सियरहि गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक धधक उठी। चालक ने कूदकर जान बचाई, लेकिन गाड़ी आग का गोला बन खाक हो गई।
गाड़ी बनी आग का गोला- फोटो : news4nation
Bettiah Scorpio fire: बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां देर रात बेतिया के नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग पर सियरहि गांव के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक धधक उठी । देखते ही देखते लपटें इतनी विकराल हो गईं कि गाड़ी आग का गोला बन गया , चालक जब तक कुछ समझ पाता, पूरी स्कॉर्पियो आग की चपेट में आ चुकी थी । तभी चालक कूद कर किसी तरह जान बचा निकल और वही स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग ने पलभर में ही पूरी गाड़ी को खाक कर दिया। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट