KK Pathak केके पाठक की बुलडोजर वाली बात सुनकर कांप गए आरजेडी के ये विधायक, सरकार से कर दी बड़ी मांग

kk pathak केके पाठक ने बेतिया राज की जिस जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात कही है उसकी कीमत 8 हजार करोड़ बताई जा रही है.सबसे पहले 110 एकड़ में फैले हजारी पशु मेले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया.

KK Pathak- फोटो : फाइल फोटो

KK Pathak:केके पाठक इन दिनों बेतिया राज की अरबों की जमीन को लेकर चर्चा में हैं. सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि बेतिया राज की जमीन  अतिक्रमण मुक्त होगा.पाठक ने इसको लेकर अपनी पूरी प्लानिंग भी कर ली है. विधान सभा में पहले ही  बेतिया राज की जमीन  अधिग्रहण करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लग चुकी है. अपने काम को पूरा करने के लिए एक बार फिर केके पाठक ने अतिक्रमित जमीन पर बुलडोजर चलाने की बात कही है. पाठक के 36 घंटे के अंदर बुलडोजर चलाने की बात के बाद बिहार में सियासी हलचलें बढ़ गई है. इसकी एक बानगी विधान परिषद में भी दिखी.


 आरजेडी के विधान पार्षद सौरभ कुमार ने केके पाठक के बुलडोजर एक्शन वाली बात पर  परिषद में बिहार सरकार से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि केके पाठक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. सौरभ कुमार ने कहा कि बेतिया राज की जमीन के अधिग्रहण का हम लोगों ने भी समर्थन किया था. लेकिन एक अधिकारी जो रॉबिनहुड के नाम से मशहूर हैं, वहां जाकर उन्होंने 36 घंटे में 70 सालों से रह रहे गरीबों को उजाड़ने की बात कही है. सरकार को इसे रोकने के लिए एक्शन लेना चाहिए.


सौरभ कुमार ने परिषद में इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. इतनी बड़ी आबादी  का आशियाना  रातों- रात कैसे उजाड़ सकते हैं. बता दें कि  बिहार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित होने के बाद से बेतिया राज की करीब 15358 एकड़ जमीन अब राजस्व पर्षद के अधीन है. इस पर केके पाठक का कहना है कि अब जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों पर बुलडोजर एक्शन होगा.