KK Pathak : केके पाठक के आदेश से मची खलबली ! 15 दिनों के अल्टीमेटम का शुरू हुआ असर, एक साथ ही इतने विभागों का बदलेगा 'पता'
बिहार राज्य राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक के एक आदेश से बेतिया में एक साथ कई विभागों का पता बदलने जा रहा है. इसके लिए बाकायदा 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है.

KK Pathak : आईएएस अधिकारी केके पाठक के एक आदेश से एक बार फिर सरकारी महकमे में खलबली सी बनी हुई है. बिहार राज्य राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने बेतिया राज के ऐतिहासिक राज सचिवालय (राज कचहरी) में विभिन्न विभागों के कार्यालय को तत्काल प्रभाव से हटाने की पहल की है. इसके लिए पहले ही समय सीमा निर्धारित की गई थी.
अब बेतिया राज के व्यवस्थापक अनिल कुमार सिन्हा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कार्यालय को तत्काल प्रभाव से हटाने कहा है. दरअसल, केके पाठक के इस आदेश के पीछे मूल वजह राज सचिवालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य होना है.
मौजूदा समय में राज सचिवालय भवन में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अपर चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, दवा भंडार कार्यालय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय एवं संग्रहालय तथा दूरदर्शन का कार्यालय संचालित होता है. अब इन कार्यालयों को 15 दिनों के भीतर हटाया जाना है.
सूत्रों के अनुसार के लिए पहले ही कुछ विभागों के प्रमुख ने अपने कार्यालयों को वहां से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. इसमें उपर्युक्त कार्यालयों को अलग अलग जगहों को शिफ्ट करने की पहल शुरू हो गई है. वहीं ज सचिवालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. इससे इस ऐतिहासिक भवन को नया रूप मिलेगा. वहीं भवन का संरक्षण भी और बेहतर तरीके से होगा.