Bihar News: नेपाल में ओली सरकार गिरी, सेना सड़कों पर , बेतिया बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी
Bihar News:पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने भिसवा और ईनरवा बॉर्डर का निरीक्षण किया और एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
Bihar News:नेपाल में राजनीतिक संकट ने नया मोड़ ले लिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार हिंसक झड़पों के बीच गिर गई। काठमांडू और अन्य हिस्सों में पिछले दो दिनों से जारी उपद्रव के बाद हालात संभालने के लिए नेपाल सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने सैनिकों को सड़कों पर उतार दिया।हिंसा के बीच नेपाल के युवाओं ने बुधवार को अपना Gen-Z प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया। हालाँकि, हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने भिसवा और ईनरवा बॉर्डर का निरीक्षण किया और एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा से आने-जाने वालों पर पैनी नज़र रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जाए।
ज्वॉइंट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है ताकि नेपाल की अस्थिरता का असर भारतीय सीमा पर शांति-व्यवस्था पर न पड़े। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
नेपाल की राजनीतिक हलचल और हिंसा का सीधा असर सीमावर्ती जिलों पर पड़ रहा है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार