Bihar Crime News : फर्जी पत्रकार बनकर शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, लग्जरी कार पर लोड शराब की बड़ी खेप के साथ दो को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News :

Bihar Crime News : फर्जी पत्रकार बनकर शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, लग्जरी कार पर लोड शराब की बड़ी खेप के साथ दो को किया गिरफ्तार

BETTIAH : बगहा में गंडक पार के धनहा में विदेशी शराब के साथ कार को जप्त करते हुए दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फ़र्ज़ी मीडिया कर्मी होने का धौस दिखाकर शराब कारोबारी पुलिस कों चकमा देकर भागने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन इंस्पेक्टर धर्मवीर भारती नें दोनों कों रंगे हाथ धर दबोचा। दरअसल शराब कारोबारी बिहार- उत्तर प्रदेश सीमा पर बांसी चेक पोस्ट से अंगेजी शराब की खेप लेकर बेतिया के लिए रवाना हो रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आलोक में धनहा थानाध्यक्ष दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर उनकी तलाशी शुरू की। पुलिस ने सेंट्रो कार को रोककर तलाश करनी चाही, लेकिन प्रेस आईडी दिखाते हुए, ख़ुद कों मीडिया कर्मी होने का धौस दिखाकर पुलिस कों चकमा देना चाहा। लेकिन तस्कर नाकामयाब रहे, कार जांच के दौरान शराब की खेप को बरामद करते हुए कार को जप्त कर दोनो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस सम्बन्ध में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजला कलर के सेंट्रो कार से शराब की खेप लेकर दो शराब कारोबारी बांसी से धनहा की तरफ निकले हैं। सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर विदेशी शराब लदे कार का इंतजार किया। जैसे ही कार चौक पर पहुँची, जाल बिछाए हुए दल बल ने चारों तरफ से उसे घेर लिया, जिसमे एक व्यक्ति अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाते मीडिया कर्मी होने का धौस दिखाने लगा। जब कार की तलाश की गई तो सेंट्रो कार की डिक्की से 72 पीस किंग फिशर बियर व 10 पीस रॉयल स्टेज नामक अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। प्रेस आईं कार्ड पर न्यूज का रिपोर्टर वसीम अहमद जो महावत टोली बेतिया नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। वही दूसरे व्यक्ति की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूरज साह हाट सरैया का निवासी है। लिहाजा दोनो के विरुद्ध धनहा थाना कांड संख्या-375/25 अंकित करते हुए दोनों फ़र्ज़ी पत्रकार कों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बता दें बिहार पुलिस के मुखिया नें हाल हीं में मीडिया कर्मियों की पहचान उनके आईडी औऱ वाहन पर प्रेस लिखे होने के सत्यापन को निर्देश जारी किया है जिसके बाद बगहा में यह पहली कार्रवाई है। जिसमें फेक जर्नलिस्ट बिहार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार किये गए हैं। अब ज़रूरत है पुलिस प्रशासन कों ऐसे फ़र्ज़ी पत्रकारों कों पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की ताकि पत्रकारिता को बदनाम होने से बचाया जा सके ।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट


Editor's Picks