Bihar News : वीटीआर से निकलकर खेतों में आया गैंडा, महिला समेत दो लोगों पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Bihar News : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर गैंडा खेतों में आ गया. जिसने महिला सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : वीटीआर से निकलकर खेतों में आया गैंडा, महिला समेत दो लोगों पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गैंडा ने किया हमला - फोटो : ashish

BETTIAH : पश्चिमी चम्पारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व  के जंगल में नेपाल से भटककर एक गैंडा मदनपुर के रामपुर गांव में आ गया और खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया। गैंडे ने पहले 60 वर्षीय उमाकांत चौधरी को अपनी चपेट में लिया और उन पर बुरी तरह वार किया। फिर उमाकांत के गिरने के बाद गैंडे ने 35 वर्षीय बरफी देवी को भी हमले में घायल कर दिया। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दोनों को ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिये भर्ती कराया।  घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। 

घायलों के परिजनों ने बताया की गैंडा अचानक खेत में घुस आया और उमाकांत चौधरी पर हमला कर दिया। इसके बाद खेत में काम करने गई महिला बरफी देवी पर गैंडे ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गैंडे को भगाने की कोशिश की, तब जाकर उनकी जान बच पाई। दोनों घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई। वही गांव में खौफ है। ग्रामीण  अपने ही खेतों में जाने से डर रहे है। 

लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों का गांव में घुसना अब आम हो गया है, जिससे फसल के साथ जान का भी खतरा बना रहता है। वही गैंडे की ट्रैकिंग में पांच टीमें तैनात की गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गैंडे की ट्रैकिंग शुरू कर दी। वनरक्षक राकेश रोशन ने बताया कि गैंडे की तलाश के लिए पांच टीमें तैनात की गई हैं, जो लगातार निगरानी कर रही हैं ।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks