Vasant Panchami 2025: स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं करने से छात्रों और ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, गेट में जड़ा ताला, जमकर किया बवाल, हेडमास्टर बोले- गलती हो गयी...
Vasant Panchami 2025: एक तरफ देश के कई राज्यों में जहाँ धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है. लेकिन बिहार के इस स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं किया गया. जिसके बाद बवाल हो गया...पढ़िए आगे
BETTIAH : देश के कई राज्यों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। खास कर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। हालाँकि जिले में नरकटियागंज के +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया में पूजा का आयोजन नहीं करने से छात्रों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
नाराज छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है। वहीँ सरस्वती पूजा नही मनाये जाने के कारण स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीण स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की स्कूल में सरस्वती पूजा नही होना गंभीर बात है। स्कूल में पूजा नही होने के कारण बच्चे भी आक्रोशित नजर आये।
सैकड़ों की संख्या में लोग प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही इस संबध मे विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनोज सागर ने कहा की हमसे गलती हुई है। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। अब हर साल विद्यालय मे सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा। लोगों को अब ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट