Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 में किन्नर समाज की एंट्री, ये लड़ेंगी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, जानें कौन है वह?

Bihar Assembly Election 2025: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में किन्नर समाज ने राजनीति में उतरने का एलान किया। माया रानी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। अक्टूबर में देशभर के किन्नर समाज का जुटान भी यहीं होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में किन्नर समाज की एंट्री!- फोटो : news4nation

Bihar Assembly Election 2025:  पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से किन्नर समाज की जानी-मानी प्रतिनिधि माया रानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।माया रानी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब किन्नर समाज सिर्फ समाज सेवा तक सीमित न रहकर राजनीति में भी अपनी भागीदारी निभाए।

भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में माया रानी ने वर्तमान भाजपा विधायक रश्मी वर्मा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक ने नरकटियागंज में कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया।माया रानी बोलीं – “हर मुश्किल दौर में—चाहे कोरोना महामारी रही हो, बाढ़ या सुखाड़, गरीब बेटियों की शादी या बच्चों की पढ़ाई—हम किन्नर समाज ने मदद की। लेकिन हमारी आवाज़ किसी ने नहीं सुनी।”

समान अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई

माया रानी के साथ काजल रानी और पिंकी रानी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि समान अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई है।उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर में देशभर के किन्नर समाज के प्रतिनिधियों का जुटान नरकटियागंज में होने वाला है, जो इस लड़ाई को और मज़बूत बनाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें काजल रानी, पिंकी रानी, अरविंद कुमार, अमित कुमार, फिरोज़ आलम, गौतम कुमार, बृजेश कुमार और पप्पू कुमार शामिल थे। सभी ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट के ज़रिए इस सामाजिक बदलाव का हिस्सा बनें।

प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार