Valmiki Tiger Reserve: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटका बाघ खेत में मृत मिला, करंट लगने से मौत की आशंका

Valmiki Tiger Reserve: पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटक कर निकला बाघ मानपुर थाना क्षेत्र में मृत मिला। करंट लगने से मौत की आशंका, वन विभाग जांच में जुटा।

भटके बाघ की मौत से मचा हड़कंप!- फोटो : news4nation

Valmiki Tiger Reserve: प• चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वनप्रक्षेत्र के जंगलों से भटक कर निकला एक बाघ मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव के पास गेहूं के खेत में मृत मिला। बाघ की मौत की खबर से वन विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

बताया जा रहा है कि गेहूं के फसल को बचाने के लिए किसान ने बिजली के तार का प्रयोग किया था, जिसके संपर्क में आने से बाघ को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बाघ के शव को मंगुराहा वनप्रक्षेत्र कार्यालय ले गई, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार