Worker Died in Sugar Mill :तिरुपति शुगर मिल में मशीन रिपेयरिंग के दौरान जमीन पर गिरा मजदूर, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

Worker Died in Sugar Mill : बगहा के तिरुपति शुगर मिल में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मशीन रिपेयरिंग के दौरान गिरने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है........पढ़िए आगे

Worker Died in Sugar Mill :तिरुपति शुगर मिल में मशीन रिपेयरिंग के दौरान जमीन पर गिरा मजदूर, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
मजदूर की मौत - फोटो : ASHISH

Bettiah : पश्चिम चम्पारण के बगहा तिरुपति शुगर मिल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी रेहान (40) के रूप में हुई है, जो शुगर मिल में मशीन रिपेयरिंग के कार्य के लिए ठेकेदार के माध्यम से आया था। हादसा उस वक्त हुआ। जब वह ऊंचाई पर खड़े होकर मशीन मरम्मत का कार्य कर रहा था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे जमीन पर गिर गया। गिरते ही उसके सिर पर गहरी चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दरअसल मजदूर के द्वारा सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट उसे नहीं दिया गया था। जिसके कारण हादसे में उसकी मौत हो गई। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तारीक नाजिम ने बताया कि रेहान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग  हो गया, जो उसकी मौत का कारण बना। डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह हादसा साफ तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम है। घटना के बाद वहां मौजूद ठेकेदार और अन्य मजदूरों ने घायल रेहान को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया। लेकिन रेहान की हालत इतनी नाजुक थी कि अनुमंडलीय अस्पताल के गेट पर ही बेतिया ले जाने की तैयारी के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। 

मृतक के साडू समर अली ने बताया कि रेहान की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और उसकी तीन छोटी बेटियाँ हैं। रेहान तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार के कमाऊ सदस्य को छीन लिया, बल्कि तीन मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया भी उठा लिया। वही शुगर मिल के प्रबंधक बी.एन• त्रिपाठी ने  बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग का कार्य मिल द्वारा सीधे नहीं कराया जा रहा था, बल्कि यह कार्य एक ठेकेदार के माध्यम से चल रहा था। इस घटना की पूरी जानकारी लिया जा रहा है कि कैसे घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट  


Editor's Picks