तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मजदूर को रौंदा, इकलौते कमानेवाले की मौत से परिवार पर टूटा संकट का पहाड़
Bhagalpur- भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर चौक के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दैनिक मजदूर की मौत हो गई मृतक की पहचान गुलशन शर्मा (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय मोहन शर्मा, निवासी तेरासी चौक, गोपालपुर, जिला भागलपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुलशन शर्मा झंडापुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना बिहपुर चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के बगल में गुलशन शर्मा अपनी बाइक से विहपूर चौक की ओर बढ़ रहे थे तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वह सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल की जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी खबर मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और गुलशन शर्मा को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए विपुल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया परिजन उन्हें मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान कुछ ही मिनटों में डॉक्टरों ने गुलशन शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
छीन गया इकलौता कमानेववाला
जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली, पूरा परिवार सदमे में टूट गया अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया बताया जा रहा है कि मृतक गुलशन शर्मा दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर