Bihar News : भागलपुर में गहरे कुंड में गिरने से युवक की हुई मौत, नवविवाहित पत्नी ने दी मुखाग्नि

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर गांव में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक की गहरे कुंड में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा भोला बाबा स्थान के पास बने एक कुंड में हुआ। गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से बाहर निकालकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार शरणाती टोला, वार्ड नंबर 9 निवासी रंजीत कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। रंजीत का ससुराल नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव, वार्ड नंबर 5 में भरत पंडित के यहाँ था। मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत पिछले लगभग एक महीने से मानसिक पीड़ा से ग्रसित था। उसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व ही 12 जुलाई को रीना कुमारी से हुई थी और उनका एक महीने से भी कम उम्र का एक बेटा है।

पति की असामयिक मौत से पत्नी रीना कुमारी की जिंदगी में अंधेरा छा गया है। एक ओर जहाँ उनका सुहाग उजड़ गया, वहीं दूसरी ओर उनके दुधमुँहे बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया है। यह घटना पूरे परिवार के लिए असहनीय दुःख लेकर आई है, और एक साल पहले शुरू हुई नई जिंदगी दुखद तरीके से समाप्त हो गई है। इस त्रासदी के बाद, हिन्दू रीति-रिवाजों से हटकर एक असामान्य दृश्य सामने आया। हिन्दू संस्कृति में सामान्यतः शवों का अंतिम संस्कार पुरुष करते हैं, लेकिन इस मामले में पत्नी रीना कुमारी ने यह फ़र्ज़ निभाया। जब अंतिम समय में अपनों ने साथ छोड़ दिया, तो रीना ने हिम्मत दिखाते हुए बलहा गंगा घाट पर अपने पति के शव को मुखाग्नि देकर अपना पत्नी धर्म निभाया।

रीना कुमारी का यह कदम, जहाँ एक ओर मजबूरी का प्रतीक था, वहीं दूसरी ओर पति के प्रति उनके अटूट प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा को भी दर्शाता है। अपने छोटे बच्चे के साथ रीना के सामने अब जीवन-यापन की एक बड़ी चुनौती है। इस मार्मिक घटना ने पूरे भवानीपुर और नारायणपुर क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट