Bihar Election 2025 : नामांकन करने जा रहे अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बीच रास्ते से लौटे, कहा शीर्ष नेतृत्व के फोन के बाद लिया फैसला
Bihar Election 2025 : निर्दलीय नामांकन करने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बीच रास्ते से वापस लौट गए. कहा की- माता पिता ने 3 दिनों से बात नहीं की है.....पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे ने नामांकन का फैसला वापस ले लिया है। नामांकन से पूर्व ही जुलूस के दौरान वह आधे रास्ते से लौट गए। अर्जित चौबे बुरा नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भारी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस लेकर नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंच रहे थे।
इसी बीच जब वह कचहरी चौक पर पहुंचे तो पिता अश्विनी चौबे और मां का फोन आया और उन्होंने नामांकन वापस करने के लिए जोर दिया। इसके बाद अर्जित चौबे एक बार फिर भाजपा का झंडा बुलंद करते नजर आए। अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि भारी मन से वेदना के साथ हम नामांकन नहीं कर रहे हैं। तीन दिन से माता-पिता हमसे बात नहीं कर रहे थे। उनका फोन आया। फिर शीर्ष नेतृत्व का भी फोन आया और हमें फैसला वापस लेना पड़ रहा है।
कहा की हम पार्टी के कार्यकर्ता है। मजबूती से नरेंद्र मोदी के पद चिन्ह पर चलेंगे और एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए तन मन से प्रचार प्रसार करेंगे। मां पिताजी ने कहा कि तुम्हें त्याग देना पड़े तो त्याग देना।
बता दें कि भाजपा ने रोहित पांडे को भागलपुर विधानसभा का उम्मीदवार बनाया तो अर्जित ने समर्थकों को एसडीओ कार्यालय भेज कर नजीरो रसीद कटवाए और आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन करने जा रहे थे।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट