बिहार के इस इलाके में एयर स्ट्रीप बनाएगी अडानी पावर ग्रुप, जिला प्रशासन को जमीन के लिए लिखी चिट्ठी

Bhaglapur - बिहार के भागलपुर जिले में अडानी ग्रुप पीरपैंती पावर प्लांट का निर्माण कर रहा   है। जिसका काम शुरू हो गया है। इसी बीच अब अडानी पावर लिमिटेड ने यहां हवाई पट्टी(एयर स्ट्रीप)  बनाने के लिए जमीन की मांग की है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई है। 

लिखी गई चिट्ठी में अडानी ग्रुप द्वारा जिला प्रशासन से करीब 100 मीटर चौड़ी और 2000 मीटर लंबाई वाले आकार की जमीन की डिमांड की गई है। अडाणी पावर लिमिटेड की ओर से जो चिट्ठी जिला प्रशासन को लिखी गई है। कहा गया है कि हमारी कंपनी पीरपैंती प्रखंड में 800 मेगावाट की 3 पावर प्लांट की यूनिट का निर्माण कर रही है। कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को कठिन रास्तों से होकर साइट पर जाना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है।

कंपनी की ओर से चिट्ठी में बताया गया है कि जहां निर्माणकार्य चल रहा है, वहां कोई हवाई पट्टी भी नहीं है, ऐसे में कंपनी एक जमीन का टुकड़ा चाह रही है, जिस पर एयर स्ट्रिप बनाया जा सके। कंपनी के पत्र को लेकर भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहलगांव के एसडीओ को निर्देश दिए हैं।

हवाई पट्टी के लिए ग्रुप ने किया चिह्नित

जानकारी के अनुसार, अडाणी पावर लिमिटेड ने हवाई पट्टी के लिए जिस जमीन की पहचान की है, वह कहलगांव और पीरपैंती के बीच स्थित है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी इसके सर्वे और रिपोर्ट तैयार होने में समय लगेगा, लेकिन कंपनी ने राज्य सरकार से भी औपचारिक अनुमति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पावर प्लांट के निर्माण कार्य ने  पकड़ा जोर

इधर, पीरपैंती में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट को लेकर भी तैयारियां तेजी पकड़ने लगी हैं। कंपनी की ओर से लगभग 800 मेगावाट क्षमता के इस पावर प्लांट के लिए तकनीकी टीमों का आना-जाना शुरू हो चुका है। प्रशासनिक स्तर पर जमीन चिह्नित करने, आवश्यक अनुमतियों और पर्यावरणीय मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बताया जाता है कि आगामी महीनों में इस परियोजना के लिए कई महत्वपूर्ण औपचारिक कार्रवाइयां पूरी कर ली जाएंगी। स्थानीय स्तर पर लोग इसे रोजगार और विकास के बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। कहलगांव में हवाई अड्डे के निर्माण और पीरपैंती में पावर प्लांट लगने से हजारों युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में सड़क, ऊर्जा, आवाजाही और औद्योगिक आधारभूत संरचना के विस्तार की भी संभावनाएं बढ़ेंगी।

जिला प्रशासन ने फिलहाल कंपनी के भूमि संबंधी प्रस्ताव को संज्ञान में लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले चरण में राजस्व विभाग और तकनीकी टीम द्वारा जमीन का विस्तृत सर्वे किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

कुल मिलाकर कहलगांव-पीरपैंती क्षेत्र अब बिहार के औद्योगिक नक्शे पर तेजी से उभरने की ओर अग्रसर है। डीएम नवल किशोर ने बताया कि अडाणी पावर GG लिमिटेड ने एयर स्ट्रिप के निर्माण के लिए जमीन की मांग की है। इसके लिए राजस्व शाखा से संबंधित सीओ को पत्र भेजा गया है।