Bihar News:बालू माफियाओं पर भारा पड़ा प्रशासन का डंडा, 5 गाड़ियां जब्त, 12 लाख का जुर्माना, खनन धंधेबाजों में मचा कोहराम

Bihar News:बालू माफियाओं के लिए अब भागलपुर की जमीन भी दहशतगाह बन गई है। ...

बालू माफियाओं पर भारा पड़ा प्रशासन का डंडा- फोटो : reporter

Bihar News: बालू माफियाओं के लिए अब भागलपुर की जमीन भी दहशतगाह बन गई है। जिलाधिकारी और सीनियर एसपी के संयुक्त निर्देश पर अवैध बालू कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, जिसमें पांच थाना क्षेत्रों से अवैध बालू से लदी 5 गाड़ियां जब्त की गईं। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।

जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में खनन निरीक्षक मिथुन कुमार, अपुल कुमार तथा स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम ने ये अभियान चलाया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर,हबीबपुर थाना क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर,कजरैली थाना क्षेत्र से 1 मिनी हाईवा,बबरगंज थाना क्षेत्र से 1 हाईवा और ईशाकचक थाना क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया। 

इन सभी वाहनों में अवैध रूप से बालू लोड किया गया था। जब्त किए गए सभी वाहनों को संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने इन वाहनों पर कुल 12 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है।

प्रशासन की इस एक्शन मोड से बालू माफियाओं में खलबली मच गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों को कानूनी शिकंजे में कसने का सिलसिला तेज होगा।

खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने कहा कि जिन इलाकों में अवैध खनन की शिकायतें मिलेंगी, वहां और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

भागलपुर प्रशासन की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बालू माफिया बेखौफ नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें कानून की नकेल हर मोड़ पर महसूस होगी।

रिपोर्ट-  बालमुकुंद कुमार