Bhagalpur Crime: भागलपुर में रहस्यमयी ढंग से गायब हुए दाल व्यवसायी तीन दिन से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Bhagalpur Crime: भागलपुर के दाल व्यवसायी टिंकू साह तीन दिन से लापता है। मोबाइल का लोकेशन नाथनगर मिला लैकिन फिर बंद पाया गया। पत्नी ने संदेह जताया है। इस बीच पुलिस की जांच जारी है।
Bhagalpur Crime: भागलपुर नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी दाल व्यवसायी टिंकू साह बीते तीन दिन से गायब हैं, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उसका मोबाइल कई बार ऑन हुआ,जिसका लोकेशन नाथनगर क्षेत्र बताया जा रहा था, जो उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। इसके बाद फिर से मोबाइल ऑफ हो गया। बुधवार को मोबाइल ऑन नहीं हुआ है तो पत्नी चिंता में बदहवास हो रही है।
टिंकू की पत्नी ममता ने बताया कि आसपास के लोगों की उसके गायब होने में संलिप्तता है क्योंकि उन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी किया था। पुलिसिया जांच में कई महाजनों का पैसा बकाया का भी बात सामने आया है, लेकिन उसके स्वजनों किसी प्रकार के पैसा बकाए की बात से इनकार कर रहे हैं। टिंकू शाह के परिजन बुधवार के दिन वरीय पुलिस अधीक्षक के यहां खोजने के लिए गुहार लगाने गई थी। अब तक घर नहीं लौटने पर पत्नी सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। स्वजन सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
balmukund kumar भागलपुर