Bhagalpur News: भागलपुर DM नवल किशोर चौधरी सख्त! निरीक्षण में मिली खामियों पर कार्रवाई तेज, कई कर्मियों पर गिरी गाज
Bhagalpur News: भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर कई विभागों की कमियों पर सख्त निर्देश दिए। नगर निकाय, स्कूल से लेकर अस्पताल तक सभी पर निगरानी बढ़ाई।
Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक 18 नवंबर को किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट पर केंद्रित रही, जिसमें जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की स्थिति का विस्तृत आकलन किया।
नगर निकायों और सरकारी कार्यालयों पर कड़ी नजर
बैठक में अधिकारियों ने डीएम को बताया कि निरीक्षण के दौरान पंजी, रोकड़ बही, पीएम आवास ग्रामीण, सीएम आवास योजना, दाखिल–खारिज, ई-मापी, आधार केंद्र, लोक शिकायत निवारण और अन्य योजनाओं में कई कमियां सामने आई हैं।
जहां सुधार जरूरी पाया गया, वहां तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
डीएम ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि वे शनिवार से सोमवार के बीच अपने-अपने क्षेत्र के सभी नगर निकायों का निरीक्षण पूरा कर रिपोर्ट जमा करें। जिन जगहों पर भवन या किसी तरह का निर्माण कार्य जारी है, वहां गुणवत्ता की जांच अलग विभाग के अभियंता से कराई जाएगी।
स्कूल, अस्पताल और पीडीएस पर भी सख्ती
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, स्कूल, पीडीएस दुकानों और खाद दुकानों की जांच बिना किसी ढिलाई के की जाए।स्कूलों को लेकर उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, पुस्तकालय, शिक्षकों की मौजूदगी और पढ़ाई की गुणवत्ता का विशेष मूल्यांकन किया जाए।पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों की जांच की जिम्मेदारी मार्केटिंग ऑफिसर को सौंपी गई।
दाखिल–खारिज में मनमानी करने वालों पर कार्रवाई
डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ कर्मचारी दाखिल–खारिज आवेदनों पर अनावश्यक आपत्ति लगाकर फाइलें लौटा रहे हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि हर अंचल से कम से कम 10 ऐसे मामलों की पहचान की जाए और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
थाना दिवस पर संयुक्त दौरे का निर्देश
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि थाना दिवस के दिन वे संयुक्त तौर पर अंचल क्षेत्रों का दौरा करें और गंभीर मामलों के समाधान को प्राथमिकता दें।
रंगरा चौक की सड़क पर एक्शन
रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय के क्षतिग्रस्त approach road को लेकर डीएम ने आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कनीय अभियंता और सहायक अभियंता का वेतन फिलहाल रोक दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।