Bihar News: महाकुंभ से लौट रहा परिवार ट्रेन की चेपट में आया, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, माँ की हालत गंभीर

Bihar News: भागलपुर में महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटना में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं माँ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत
father and daughter died- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के भागलपुर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां महाकुंभ से लौट रहा पूरा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में मौके पर ही पति-पुत्री की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास गुरुवार रात प्रयागराज से कुंभ स्नान कर घर लौट रहे पिता-पुत्री की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है।

पिता पुत्री की मौत, माँ की हालत गंभीर

मृतकों में झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड-एक निवासी 54 वर्षीय अनिल उर्फ पवन साह और उनकी 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी शामिल हैं। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल खुशबू और 45 वर्षीय पत्नी जूही देवी को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां खुशबू ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि जूही देवी की हालत स्थिर है। हादसे की खबर मिलते ही झंडापुर से परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

श्रद्धा से शुरू हुई यात्रा, मातम में बदली वापसी

अनिल कुमार साह अपनी पत्नी जूही देवी और बेटी खुशी कुमारी के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गए थे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, पूजा-अर्चना की और संतों के प्रवचन सुने। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि घर लौटते वक्त एक हादसा उनके परिवार को उजाड़ देगा। गुरुवार रात वे कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे और घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी खुशी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

संतान का शव देख बेसुध हुई मां

जूही देवी, जो इस हादसे में बच गईं, अपने पति और बेटी के शव देखकर बेसुध हो गईं। आसपास के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध थे। मृतक के परिजन अमित कुमार साह और सन्नी कुमार साह ने बताया कि परिवार महाकुंभ से खुशी-खुशी घर लौट रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पिता और बेटी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मातम छा गया और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।

Editor's Picks