Bhagalpur Train Accident: भागलपुर में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bhagalpur Train Accident: कहलगांव रेलवे सेक्शन में चलती ट्रेन से गिरकर मिथुन कुमार की मौत। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत- फोटो : news4nation

Bhagalpur Train Accident: भागलपुर कहलगांव रेलवे सेक्शन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां ट्रेन से गिरने के कारण मिथुन कुमार नामक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियो पानी टंकी, अकबरनगर निवासी मिथुन कुमार, पिता विनय मंडल के रूप में हुई है। घटना की सूचना जीआरपी की तरफ से परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में कहलगांव पहुंचे और फिर जीआरपी कार्यालय, भागलपुर पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक के पास एक युवक के गिरने की सूचना मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची।

निरीक्षण में पता चला कि गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवक किसी चलती ट्रेन से गिरा था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी जान चली गई। पहचान होने के बाद जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य बदहवास हालत में घटनास्थल पहुंचे। शव को देखते ही परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मां, पत्नी और अन्य परिवार के लोगों ने लगातार चीत्कार कर रहे थे, जिससे वातावरण अत्यंत दुखद हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया

जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।परिजनों ने बताया कि मिथुन कुमार किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन अचानक मिली इस खबर ने परिवार की दुनिया उजाड़ दी है। परिवार के लोग लगातार बेहोश हो रहे थे और रो-रोकर उनका बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक और ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा बेहद जरूरी है। कई बार लापरवाही या भीड़-भाड़ भी दुर्घटनाओं का कारण बन जाती है।

balmukund kumar भागलपुर