Bihar Election 2025 : दलित बस्ती में रात बिताकर बोले भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे, कहा जीत का माला तभी पहनेंगे जब जनता की दूर होगी समस्या

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे ने  जरराही स्थित दलित बस्ती का दौरा किया। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ भोजन किया और रात भी उन्हीं के बीच बिताई। रोहित पांडे ने कहा कि भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में विकास की गति बेहद धीमी रही है। क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।  

उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच केवल वोट मांगने नहीं बल्कि उनकी समस्या जानने और समाधान का संकल्प लेने आए हैं। उन्होंने कहा की हम जनता के बीच इसलिए आए हैं ताकि उनकी तकलीफों को समझ सकें। यदि जनता हमें आशीर्वाद देती है तो हम जीत का माला उसी दिन पहनेंगे। जब जनता की हर समस्या का समाधान कर देंगे। रोहित पांडे ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल सत्ता में आना नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलकर हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है। 

उन्होंने दलित बस्ती में रह रहे परिवारों से शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का भरोसा दिलाया। स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, नाली और शुद्ध पेयजल जैसी कई बुनियादी जरूरतें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इस पर रोहित पांडे ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो सबसे पहले इन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि भागलपुर का दक्षिणी इलाका अब उपेक्षा का शिकार नहीं रहेगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद हर गांव में विकास की गूंज सुनाई देगी। रोहित पांडे ने कहा मेरी राजनीति का मकसद पद नहीं, सेवा है। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करना ही मेरा संकल्प है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट