Voter list rivison - मतदाता सूची पुनरीक्षण काम का दबाव नहीं झेल पाया बीएलओ, हार्ट अटैक से हुई मौत, सरकारी स्कूल में था शिक्षक

Voter list rivison - वोटर लिस्ट रिवीजन में लगे बीएलओ काम के अधिक दबाव को झेल नहीं पाया और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

हार्ट अटैक से बीएलओ की मौत- फोटो : NEWS4NATION

Bhagalpur - मतदाता सूची पुनरीक्षण के कारण अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को कई कई घंटे काम कराया जा रहा है। ताकि समय पर काम को पूरा किया जा सके। अब इसका असर उनके   स्वास्थ्य पर भी नजर आने लगा है। शुक्रवार   को मतदाता  सूची पुनरीक्षण  के काम में लगे  बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृत बीएलओ की पहचान प्रमोद कुमार मंडल उम्र 46 निवासी खवासपुर गांव के रूप में हुई है. प्रमोद कुमार मंडल मध्य विद्यालय मोहनपुर में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे।

काम   को  जल्द  पूरा करने का दबाव

परिजनों ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण काम के अत्यधिक दबाव के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई। बड़े भाई दिनेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रमोद को डीसीएलआर कार्यालय से फोन आया था। जिसमें उनके कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

सस्पेंड करने की मिली  थी चेतावनी

दिनेश मंडल ने आगे बताया कि डीसीएलआर कार्यालय द्वारा निलंबन की चेतावनी भी दी गई थी। इसी तनाव में प्रमोद घर लौटे और तभी अचानक सीने में दर्द हुआ और वो जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें तुरंत पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रमोद कुमार मंडल अपने पीछे पत्नी सरिता कुमारी, लक्षित राज, हर्ष राज और ऋषि राज को छोड़ गए हैं। परिजनों ने मांग की है कि प्रमोद की पत्नी सरिता कुमारी को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। सरिता कुमारी डीएलएड प्रशिक्षित हैं।

घर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी, बीईओ बलदेव ठाकुर और सीओ मनोहर कुमार समेत कई अधिकारी प्रमोद कुमार मंडल के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि ''मैं अंतिम संस्कार के बाद वरीय अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी साझा करुंगा और यथोचित कार्रवाई की जाएगी।