शादी से इनकार पर हैवानियत: सनकी आशिक ने दो बच्चों की मां की कनपटी पर सटाई पिस्टल, मार दी गोली

भागलपुर के नवगछिया में एक सनकी युवक ने महिला को गोली मार दी. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे युवक का दो बच्चों की मां पर लगातार शादी दबाव बताया जा रहा है.महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी से इनकार पर हैवानियत: सनकी आशिक ने दो बच्चों की मां की कनपटी पर सटाई पिस्टल, मार दी गोली - फोटो : NEWS 4 NATION AI

बिहार के भागलपुर जिले से सनकी प्रेमी की हैवानियत का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव में एक युवक ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। वारदात के समय आरोपी ने चिल्लाकर कहा कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी, तो उसका यही अंजाम होगा। इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।


घटना का विवरण और अस्पताल में भर्ती

यह हिंसक घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। आरोपी ने बीच रास्ते में महिला को रोका और विवाद के बाद उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से महिला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

पीड़िता की पारिवारिक पृष्ठभूमि

पीड़िता भवानीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी शादी वर्ष 2017 में हरि बोल कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। वह दो बच्चों की माँ भी है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि हरियो गांव निवासी बाल्मीकि कुमार पिछले काफी समय से उस पर शादी करने के लिए अवैध दबाव बना रहा था। महिला के बार-बार मना करने के कारण आरोपी बौखलाया हुआ था और लगातार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा था।

वारदात का खौफनाक मंजर

महिला के अनुसार, जब वह बुधवार शाम को हरियो गांव के रास्ते से गुजर रही थी, तभी बाल्मीकि ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने अचानक अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और उसकी कनपटी पर फायर कर दिया। आरोपी ने अपनी सनक दिखाते हुए यह स्पष्ट किया कि यह हमला सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि महिला ने उसके साथ विवाह करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बाल्मीकि कुमार को दबोच लिया। नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना में शामिल अन्य संभावित पहलुओं का पता लगाया जा सके।