Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज जाएंगे भागलपुर, प्रगति यात्रा के तहत 1234 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर जाएंगे। जहां सीएम नीतीश करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम 1234 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

CM Nitish
Nitish Kumar visit Bhagalpur - फोटो : social media

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। इसके तहत सीएम नीतीश प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं। आज यानी 1 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे कुल 1234.25 करोड़ रुपए की 141 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सबौर प्रखंड के बहादुरपुर इंटर स्तरीय विद्यालय के खेल मैदान में होगा। जहां मुख्यमंत्री 1087.41 करोड़ रुपए की 83 योजनाओं का उद्घाटन और 146.84 करोड़ रुपए की 58 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था और ब्रीफिंग

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर DM नवल किशोर चौधरी और SSP हृदयकांत ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग दी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले से मौजूद रहें। साथ ही, मुख्यमंत्री के भागलपुर से प्रस्थान करने के बाद ही अपनी-अपनी पोस्ट छोड़ने का आदेश दिया गया है।

योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 83 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे इन विभागों से संबंधित हैं। नगर विकास और आवास विभाग (स्मार्ट सिटी भागलपुर की 18 योजनाएँ), भवन निर्माण विभाग की 6 योजनाएँ, पथ निर्माण विभाग की 1 योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की योजनाएँ, योजना एवं विकास विभाग की 2 योजनाएँ, लघु जल संसाधन विभाग की 11 योजनाएँ, श्रम संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड की 2 योजनाएँ, पंचायती राज विभाग और योजना विभाग की 1 योजना, ग्रामीण विकास विभाग की 32 योजनाएँ, स्वास्थ्य विभाग की 1 योजना, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 1 योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 1 योजना, कृषि विभाग की 5 योजनाएँ, पुलिस भवन निर्माण निगम की 2 योजनाएँ। इन योजनाओं का उद्घाटन आज सीएम करेंगे।

सीएम इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा 58 नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। जिसमें ये सभी विभाग शामिल हैं। भवन निर्माण विभाग की 2 योजनाएँ, नगर विकास एवं आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) की 1 योजना, स्वास्थ्य विभाग की 3 योजनाएँ, ग्रामीण विकास विभाग की 35 योजनाएँ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग और योजना एवं विकास विभाग की 3 योजनाएँ, समाज कल्याण विभाग और योजना एवं विकास विभाग की 1 योजना, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की 10 योजनाओं का शिलान्यास सीएम नीतीश करेंगे। 

शिक्षा विभाग की 1 योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस प्रगति यात्रा के तहत किए जा रहे उद्घाटन और शिलान्यास से भागलपुर के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। वहीं सीएम के आगमन को लेकर भागलपुर में शनिवार को सुबह से ही हवाई अड्डा समेत कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू हो गयी। प्रशासनिक पदाधिकारी हर तरफ सक्रिय दिखे। शहर की मुख्य सड़कों पर भी पानी छिड़काव और साफ-सफाई जोर-शोर से शुरू हो गयी। 

Editor's Picks