BIHAR NEWS - NSG कमांडो को थप्पड़ मारनेवाले पुलिसकर्मियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस, मामले को दबाने को ही रही है कोशिश
BIHAR NEWS - एक सप्ताह पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा थाने में एनएसजी कमांडो की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद इस मामले को दबाने की कोशिश की गई। वहीं अब इस मामले में पीड़ित की अपील पर कोर्ट ने दोषी पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा है।

BHAGALPUR - भागलपुर में पुलिस द्वारा एनएसजी कमांडो को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों ने अब तक थप्पड़बाज दारोगा पर कोई कार्रवाई नहीं कि है। पुलिसकर्मियों से जलील हुए एनएसजी कमांडो जगह जगह न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं आज भागलपुर के व्यवहार न्यायालय में थप्पड़ मार दरोगा और पुलिस कर्मियों के खिलाफ नालसी दायर किया गया है। अब कमांडो को न्यायाधीश से न्याय का भरोसा है। वहीं पीड़ित कमांडो ने आईजी विवेक कुमार को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से वह काफी परेशान है। सही से जी नही पा रहा है। उसे न्याय चाहिए हमने कोई गलती नही की थी बावजूद हमपर अत्याचार किया गया हाजत में बन्द रखा गया। इस मसले पर कोई भी अधिकारी मीडिया पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
देश की सुरक्षा में तैनात कमांडो के साथ दारोगा और पुलिसकर्मी इस तरह की शर्मनाक हरकत करते हैं बावजूद प्रशासन उसे बचाने में जुट जाती है और निर्दोष को ही जेल भेज देने की धमकी देती है। पीड़ित पक्ष के वकील राजीव सिंह ने कहा की इस घटना ने भागलपुर का सिर शर्म से झुका दिया है। मामूली विवाद को लेकर ट्रैफिक पुलिस को किसी को पकड़ कर हाजत में बन्द कर देने का अधिकार किसने दिया है पुलिसकर्मियों ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष मामला दर्ज किया गया है दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस के बर्बरता के पूरे सबूत हैं न्यायालय पीड़ित को न्याय देगी।
विदित हो कि बीते मंगलवार को जोग्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला स्कूल के समीप पार्किंग में गाड़ी करने को लेकर मामूली से विवाद को लेकर जाकर थाना के दरोगा और पुलिस जवानों ने आपा खोया और एनएसजी कमांडो शुभम को थप्पड़ और मुक्के से मारा। इतना ही नहीं उसे हाजत में लेकर गए 8 घंटे तक उसे बंद रखा उसके साथ बर्बरता की। NEWS4NATION लगातार इस खबर को प्रमुखता से दिखा रही है। सुशासन वाले बिहार में कुशासित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई कब होगी, बड़ा सवाल है ?
भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट