Bihar News: पीएम मोदी पीरपैंती को देंगे दोहरी सौगात, पावर प्लांट का शिलान्यास और ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव, जश्न में डूबे लोग
Bihar News: पीएम मोदी जहां 2400 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे, वहीं दशकों से अधूरी पड़ी स्थानीय जनता की मांग को पूरा करते हुए पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव भी शुरू कर दिया।
Bhagalpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का बिहार दौरा सिर्फ़ पूर्णिया तक सीमित नहीं रहा, उसकी गूंज भागलपुर के पीरपैंती में भी महसूस की गई। पीएम मोदी ने जहां 2400 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे, वहीं दशकों से अधूरी पड़ी स्थानीय जनता की मांग को पूरा करते हुए पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव भी शुरू कर दिया।
जैसे ही ब्रह्मपुत्र मेल पहली बार पीरपैंती स्टेशन पर आकर रुकी, पूरे इलाके में उत्साह की लहर दौड़ गई। भारी संख्या में स्थानीय लोग स्टेशन पर जुटे और ट्रेन चालक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस ठहराव से अब राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों से सीधा संपर्क आसान होगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि पावर प्लांट और ट्रेन ठहराव से न केवल पीरपैंती, बल्कि आसपास के इलाकों में भी विकास की गति तेज होगी। पावर प्लांट से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी, जबकि रेल संपर्क से व्यापार और रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे।
पीरपैंतीवासियों के लिए यह दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है, जब उनकी वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुईं और विकास का नया अध्याय खुला।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप