सलाइन की दरकार इस बीमार सिस्टम को है .... सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से बंध्याकरण के बाद दर्जन महिला रोगियों को चढ़ा दिया एक्सपायरी सलाइन
Bhagalpur -सुशासन की सरकार में शिक्षा स्वास्थ्य सबसे बड़ा मुद्दा है। सुबे के मुख्यमंत्री अस्पताल की व्यवस्था को लेकर गंभीर भी रहते हैं। इसमें सुधार हो जिसके लिए अनेक जागरूक कार्यक्रम एवं योजनाओं के तहत खासकर महिलाओं को विशेष रूप से लाभ दी जा रही है। लेकिन सारी व्यवस्था का पोल खोलती है।
चढ़ा रहे थे एक्सपायरी सलाइन
वायरल वीडियो की तस्वीर।जी हां बात कर रहे भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां स्वास्थ्य की कुव्यवस्था को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ताज़ा हैरान करने वाला मामला सामने सोमवार को आया है। अस्पताल में भर्ती दर्जनों बंध्याकरण मरीजों को अक्टूबर 2025 में एक्सपायर हो चुकी आरएल सलाइन चढ़ाई जा रही थी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को एक्सपायर्ड सलाइन लगाई जा रही थी।इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि इस अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था ताक पर है लिहाजा दो दिन पूर्व गोपालपुर के मरीज के प्रसव होने के बाद हालत बिगड़ी जहां सलाइन चढ़ाने के बाद और नाजुक हो गया। गोपालपुर चिकित्सा प्रभारी द्वारा आनन फानन में रेफर कर दिया। भागलपुर जहां रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया।
गोपालपुर मृतिका की मां बेबी देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के वज़ह से मेरी स्वस्थ बेटी की जान गई है । इस घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी कर्मियों को सजा देनी चाहिए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
अस्पताल की इस दो अलग-अलग घटनाओं ने अस्पताल की लचर व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं जब इस घटना के सम्बंध में सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि दोनों मामला संज्ञान में आया है।
बंध्याकरण के बाद एक्सपायरी सलाइन चढ़ाने मामले में कहा की सोशल मीडिया से जानकारी मिली है। जो अस्पताल की घोर लापरवाही है। स्वास्थ्य कर्मी को दवा सही दे रहे हैं या नहीं और सलाइन एक्सपायरी डेट देखकर लगाना चाहिए। चिकित्सा प्रभारी से जबाव तलब की जाएगी। जांचोउपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट