love marriage: मम्मी ने कर ली मेरे उम्र के लड़के से शादी, बेटी थाने पहुंची, कहानी में आया नया ट्विस्ट
love marriage:प्यार की अदालत में उम्र की कोई सुनवाई नहीं होती, लेकिन भागलपुर की इश्क़नामा फाइल में तो पूरा क़ानून हिल गया है।...
love marriage:प्यार की अदालत में उम्र की कोई सुनवाई नहीं होती, लेकिन भागलपुर की इश्क़नामा फाइल में तो पूरा क़ानून हिल गया है। मोहब्बत की इस "क्राइम रिपोर्ट" में आरोपी है एक 50 साल की महिला नाम है ज्योति देवी, पेशे से पत्नी, मां और दादी... मगर जुर्म की फेहरिस्त में अब वो इश्क में बागी भी हो गई हैं।
मामला कुछ यूं है कि गुजरात में रहने वाली इस महिला ने अपने से 32 साल छोटे 18 साल के नौजवान कन्हाई के साथ ऐसा इश्क़-ए-इल्ज़ाम रचाया कि घर वाले क्या, पूरा मुहल्ला दंग रह गया। कहते हैं मोहब्बत पर पहरा नहीं होता, पर जब मोहब्बत घर तोड़ने लगे तो एफआईआर का रास्ता खुल ही जाता है। बेटी और दामाद ने सीधा घोघा थाने की चौखट पकड़ ली और दर्ज करा दी माँ की मोहब्बत के खिलाफ शिकायत।
ये इश्क़ की लव स्टोरी गुजरात की गलियों से निकली और सीधा भागलपुर के कहलगांव के शोभनाथपुर गांव की पंचायत में टकरा गई। पर कहानी में ट्विस्ट ये है कि पंचायत ने बुलाया, मगर ‘नई नवेली दुल्हन’ यानी ज्योति देवी तो पेश ही नहीं हुईं। पंचायत छोड़िए, मैं तो अब ब्याही हुई हूं, शायद यही सोच कर वो नदारद रहीं।
अब इस केस की तफ्तीश कर रही है भागलपुर की घोघा थाना पुलिस। थानेदार अजीत कुमार का कहना है कि क़ानून सबूतों पर चलता है, रिश्तों पर नहीं। यानी मोहब्बत के इस क्राइम में भी सज़ा या राहत, IPC की धाराओं के तहत तय होगी।
इस अजीबो-ग़रीब ‘प्रेम अपराध’ ने समाज के उस हिस्से को कुरेद दिया है जहाँ उम्र, मर्यादा और रिश्तों की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं। अब देखना ये है कि क़ानून इस इश्क़ के इनसाफ़ में क्या फैसला सुनाता है , इश्क़ को इज़्ज़त देगा या तौहीन की तराज़ू में तौल देगा!