Bihar News : पटना में मुख्यमंत्री आवास के आगे छटपटाते रह गए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश ने बुलो मंडल को दे दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर

Bihar News : सीएम नीतीश के बडबोले विधायक गोपाल मंडल उनके आवास के पास छटपटाते रह गए. लेकिन मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद बुलो मंडल को टिकट थमा दिया......पढ़िए आगे

बुलो मंडल को टिकट - फोटो : ANJANI

BHAGALPUR : जिले की चर्चित गोपालपुर विधानसभा सीट से आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है। पूर्व सांसद एवं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को जनता दल (यूनाइटेड) ने आधिकारिक रूप से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बुधवार की देर शाम एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को पार्टी का चुनाव चिन्ह (तीर का सिंबल) सौंपा। इस दौरान जदयू के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह फैसला संगठन और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर लिया गया है। जैसे ही बुलो मंडल के प्रत्याशी बनाए जाने की खबर गोपालपुर पहुँची, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गई। जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलो मंडल की लोकप्रियता, जनता से सीधा जुड़ाव और संगठन पर मजबूत पकड़ को देखते हुए जदयू की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

इस अवसर पर जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को नई दिशा देने का संकल्प लेकर मैं चुनाव मैदान में उतर रहा हूँ। गोपालपुर की जनता ने हमेशा मुझे स्नेह और विश्वास दिया है, और मैं उस विश्वास को विकास में बदलने का काम करूँगा।

मेरा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि गोपालपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में बिहार का मॉडल बनाना है। कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का प्यार ही मेरी असली ताकत है। बुलो मंडल की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही गोपालपुर की सियासत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि बुलो मंडल के नेतृत्व में इस बार जदयू ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और गोपालपुर विधानसभा एक बार फिर विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट