पाँच बच्चों की माँ का हाई-वोल्टेज ड्रामा,लिव-इन पार्टनर को छोड़ पति के पास जाने की ज़िद

गैर-मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां ने काटा हंगामा, पति की याद सताने पर बोली- 'मुझे उनके पास वापस जाना है'

N4N डेस्क: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पांच बच्चों की मां, मीना कुमारी ने अपने से करीब 20 साल छोटे लिव-इन पार्टनर (प्रेमी) के घर के सामने जमकर हंगामा किया। आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, अब महिला अपने पति और बच्चों के पास वापस जाना चाहती है, लेकिन उसका प्रेमी उसे जाने नहीं दे रहा है।

क्या है पूरा मामला?

भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली मीना कुमारी (पांच बच्चों की मां) का अपने पति से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात 20 वर्षीय युवक अनुराग से हुई। महिला का आरोप है कि अनुराग ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। धमकी और झांसे में आकर मीना, समाज और परिवार की परवाह किए बिना अपने पति को छोड़कर अनुराग के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

मीना कुमारी ने बताया कि करीब आठ महीने तक दोनों साथ रहे, लेकिन अनुराग उसे घर में कैद रखता था और उसका बर्ताव अच्छा नहीं था। अब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ है और वह अपने पांच बच्चों और पति के पास वापस जाना चाहती है।

बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

शनिवार को मीना कुमारी भागलपुर के बाईपास स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के पास अनुराग के घर पहुंची और घर के दरवाजे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जब महिला पति के पास जाने की कोशिश कर रही थी, तो अनुराग ने उसे रोकने की कोशिश की। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

महिला रोते हुए अनुराग के सामने गिड़गिड़ा रही थी, वहीं अनुराग उसे पीटते हुए कह रहा था, "मुझे तुम्हारे साथ ही रहना है, तुम्हें कहीं जाने नहीं दूंगा।" हंगामे को देखकर लोगों ने बीच-बचाव करते हुए अनुराग की पिटाई भी कर दी।

महिला ने लगाया धमकी का आरोप

मीना कुमारी ने आरोप लगाया कि करीब एक साल पहले अनुराग ने मोबाइल खराब होने का बहाना बनाकर उसका नंबर लिया। बार-बार फोन करने पर जब मीना ने उसे डांटा, तो उसने धमकी दी कि वह पति को उनके अफेयर के बारे में बता देगा या उनकी हत्या करा देगा। इसी डर से वह अनुराग के झांसे में आ गई।

प्रेमी और पति का पक्ष

प्रेमी अनुराग का कहना है कि वह मीना को जाने नहीं देगा क्योंकि उसका भावनात्मक लगाव (इमोशनल अटैचमेंट) है और वे एक साल से साथ रह रहे हैं। उसने यह भी बताया कि महिला के पति ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन मीना ने पुलिस के सामने अनुराग के साथ रहने की बात कही थी, जिसके बाद केस खत्म हो गया था।

वहीं, मीना के पति ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। अगर पत्नी को अपनी गलती का एहसास हो गया है, तो वह उसे अपने साथ रखने को तैयार हैं, क्योंकि बच्चों को भी मां की जरूरत है।

फिलहाल, इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने पूरे इलाके में खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।