Bihar News : मुंशी पति की खौफनाक करतूत ! बेटी को बेचने का पत्नी पर दबाव बनाता था पति, इनकार करने पर की तेजाब पिलाकर मारने की कोशिश
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तहबलपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहाँ भागलपुर कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत मोहम्मद जलाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी रुखसाना खातून को जबरन तेजाब पिला दिया। घटना का कारण पत्नी द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए प्रताड़ना के केस को वापस न लेना बताया जा रहा है। गंभीर स्थिति में पीड़िता को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में भर्ती कराया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
10 साल की मासूम बेटी बनी चश्मदीद
इस खौफनाक वारदात की गवाह रुखसाना की 10 वर्षीय बेटी बनी है। मासूम ने रोते हुए बताया कि उसके पिता, चाचा और दादा ने मिलकर उसकी माँ को पकड़ा और जबरन मुंह में तेजाब डाल दिया। बेटी के अनुसार, यह सब उसकी आंखों के सामने हुआ। उसने तुरंत भागकर पास ही स्थित अपने ननिहाल में जानकारी दी, जिसके बाद नानी और अन्य रिश्तेदारों ने मौके पर पहुँचकर रुखसाना को दरिंदों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया।
बच्ची को बेचने का दबाव बनाता था पति
पीड़िता की माँ ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी रुखसाना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। रुखसाना के तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) हैं। आरोप है कि पति जलाल अक्सर रुखसाना पर दबाव बनाता था कि वह अपनी एक बेटी को या तो मार दे या फिर बेच दे। जब पत्नी ने इस घिनौनी मांग को मानने से इनकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट और अब जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी स्थानीय लोदीपुर थाने को तत्काल दी गई थी, लेकिन आरोपी के कोर्ट में मुंशी होने के प्रभाव के कारण पुलिस अब तक चुप्पी साधे हुए है। परिजनों ने बताया कि जलाल लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा था और बात न मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में गहरा रोष और असुरक्षा का माहौल है।
अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, तेजाब पीने के कारण महिला के अंदरूनी अंग बुरी तरह झुलस गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार न होता देख उसे उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पीड़िता की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि आरोपी पति और उसके परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।
बालमुकुन्द की रिपोर्ट