Bihar News : भागलपुर में होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ने की लाखों रूपये की ठगी, लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

Bihar News : बिहार के भागलपुर में होमगार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहाँ ऐसी ही एक शातिर को लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया....पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ने की लाखों रूपये की ठगी, लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले
शातिर ठग गिरफ्तार - फोटो : balmukund

BHAGALPUR : अगर आपको भी कोई नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा हो तो सावधान हो जायें। क्योंकि भागलपुर में होमगार्ड की नौकरी दिलाने के लिए ठग चारों तरफ घूम रहे हैं और वह भोली भाली जनता को गुमराह कर पैसा ऐठने का काम कर रहे हैं । इस ठग को समाहरणालय भागलपुर के मेन गेट पर  कुछ लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा और जब उसकी सच्चाई जानी गई तो सभी के होश उड़ गए। 

वह कोई और नहीं। वह पैसे लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला युवक था, पीरपैंती का रहने वाला था। जब उसे लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा तो हाथ जोड़कर मिन्नत मांगने लगा और कहने लगा हम निर्दोष हैं हमें छोड़ दीजिए। ठग ने एक आदमी से पैसे लेने की बात कबूला। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। उसके बाद जोगसर थाना पुलिस को सूचना दिया गया। फिर जोगसर पुलिस आई और उसे पकड़ कर थाने पूछताछ के लिए ले गई।

वहीं पकड़े युवक ने कुछ लोगों का नाम भी लिया है । जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks