Bihar Crime News : बिहार में शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने पति पर ब्लेड से किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bhagalpur : जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया में एक ताज़ा मामला सामने आया है। जहाँ नई नवेली दुल्हन ने पति पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। बताया जाता है कि मोहम्मद एजाज की शादी बीबी अरबीना से 5 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद 12 नवंबर को अरबीना असरगंज स्थित ससुराल से अपने मायके मधुसूदनपुर पहुंच गई थी। 

इधर तबीयत बिगड़ने पर मोहम्मद एजाज इलाज कराने भागलपुर आया और उसके बाद पत्नी को घर ले जाने के लिए मधुसूदनपुर पहुँच गया। परिजनों के अनुसार एजाज ने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। लेकिन अरबीना ने इनकार कर दिया और पति से कहा कि वह उसे छोड़ दे। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। 

आरोप है कि शनिवार को पत्नी और उसके परिवार वालों ने पहले एजाज के साथ मारपीट की। इसके बाद अरबीना ने ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद घायल एजाज को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट