Bihar News : भागलपुर में माँ की ममता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची पर रेत में फेंका, लोगों की तत्परता से बची जान
Bihar News : भागलपुर में एक बार फिर माँ की ममता शर्मसार हुई है. जहाँ एक माँ ने अपनी नवजात बच्ची को रेत पर फेंक दिया. हालाँकि लोगों की तत्परता से उसे अस्पताल भेजा गया है....पढ़िए आगे
BHAGALPUR : जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के जफरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक क्रूर मां ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म देने के कुछ ही देर बाद सड़क किनारे रेत में फेंक दिया। मासूम बच्ची रेत में लिपटी हुई पड़ी मिली। संयोग से वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर जब बच्चे पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने पर सनोखर 112 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और उसे जरूरी चिकित्सीय जांच के बाद निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई को दे दी गई है। इकाई की टीम जल्द ही पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी।
इसके बाद उसे भागलपुर बाल गृह भेजा जाएगा, जहां नियमानुसार देखभाल की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक मां, जो अपने बच्चे के लिए जान देने को तैयार रहती है। वही मां अगर इतनी निर्दयी बन जाए तो समाज के लिए यह बड़ी चिंता की बात है।
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यदि यह बच्ची जिस किसी को अनचाहा लगा तो वे इसे त्यागने के बजाय किसी सुरक्षित आश्रय या संस्था को सौंपा जा सकता था। पुलिस अब उस महिला की तलाश में जुटी है जिसने यह घिनौना काम किया। इस घटना ने न केवल मानवता को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव और असंवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मासूम बच्ची अस्पताल में सुरक्षित है और उसके बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी अब प्रशासन के हाथों में है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट