Bihar News: रेलवे स्टेशन पर पेड़ के कटने से पक्षियों का उजड़ा आशियाना, सड़क पर गिर तड़प-तड़प कर मरे चूजे
Bihar News:
Bihar News: भागलपुर नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण के तमाम दावों के बीच रेलवे की लापरवाही ने दिल दहला देने वाला दृश्य सामने ला दिया। शुक्रवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्थित पाखड़ का विशाल पेड़ काट दिया गया। यह वही पेड़ था, जहां वर्षों से लिटिल कॉर्मोरेंट और लिटिल एग्रेट प्रजाति के पक्षियों का विशाल कॉलोनीनुमा घोंसला बना हुआ था।
तड़प तड़प कर मरे कई चूजे
पेड़ गिरते ही सैकड़ों नन्हे चूज़े नीचे आ गिरे। अधिकांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल होकर तड़पते रहे। यह मंजर इतना भयावह था कि स्टेशन पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। आरोप लगाया जा रहा है कि घटना स्थल पर मौजूद रेलवे कर्मियों और वन विभाग की टीम ने न केवल लापरवाही बरती बल्कि स्थानीय पत्रकारों और पर्यावरण प्रेमियों को डराने-धमकाने की भी कोशिश की।
पक्षियों का उजड़ा आशियाना
वहीं सूचना मिलते ही भागलपुर के डीएफओ को अवगत कराया गया। तत्पश्चात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जीवित बचे चूज़ों को रेस्क्यू कर सुंदरवन भेजा गया। यह घटना रेलवे की असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदारी को भी उजागर करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ घोंसलों का विनाश नहीं, बल्कि प्रकृति की हत्या है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे क्या पेड़ काटने से पहले वन विभाग से अनुमति ली गई थी? क्या रेलवे पर्यावरणीय नियमों से ऊपर है? इस तरह की घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? सैकड़ों मासूम चूज़ों की मौत ने स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों को झकझोर दिया है। उनका कहना है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट