Bihar News : नए साल पर अभिनेत्री संचिता बसु की अनूठी पहल, सड़क किनारे सो रहे गरीबों को बाँटे कंबल, खाने के लिए दिया भोजन
Bihar News : सभी लोग अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री संचिता बसु गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया.......पढ़िए आगे
BHAGALPUR : रेशम नगरी भागलपुर में नववर्ष 2026 के आगमन का जश्न हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। जहाँ शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और विवाह भवनों में युवाओं की टोली डीजे की धुन पर थिरक रही थी, वहीं सोशल मीडिया सेंसेशन और उभरती हुई फिल्म अभिनेत्री संचिता बसु ने एक मिसाल पेश की। संचिता ने चकाचौंध से दूर रहकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के साथ नए साल का स्वागत किया।
प्राची सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में संचिता बसु अपने पूरे परिवार के साथ 31 दिसंबर की आधी रात को सड़कों पर उतरीं। उन्होंने कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों और मेहनतकश रिक्शा चालकों के बीच कंबल और भोजन का वितरण किया। संचिता की इस पहल का उद्देश्य उत्सव की खुशी को उन लोगों तक पहुँचाना था, जो बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं।
सेवा का यह काफिला शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। तिलकामांझी, आदमपुर, घंटाघर और कोतवाली चौक समेत कई क्षेत्रों में संचिता ने घूम-घूमकर दर्जनों जरूरतमंदों की मदद की। ठंड से ठिठुर रहे लोगों को जब आधी रात को गर्म कंबल और भरपेट भोजन मिला, तो उनके चेहरों पर आई मुस्कान ने नए साल के जश्न को और भी सार्थक बना दिया। इस नेक कार्य में संचिता बसु को उनके परिवार का भरपूर सहयोग मिला। मौके पर उनकी माता वीणा देवी, पिता सुलेन्द्र कुमार, भाई अश्वनी के साथ-साथ चन्दन कुमार, जुली देवी, नीतू कुमारी और दीपक कुमार भी मौजूद रहे। पूरे परिवार ने मिलकर न केवल सामग्री का वितरण किया, बल्कि निर्धन लोगों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना।
मीडिया से बात करते हुए इस पहल की सराहना की गई कि जहाँ आज का युवा वर्ग केवल व्यक्तिगत खुशी को प्रधानता देता है, वहीं संचिता बसु जैसी युवा कलाकार ने सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी। अभिनेत्री और उनके परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास भागलपुर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
बालमुकुन्द की रिपोर्ट