Bihar News: पप्पू यादव उतरे कांग्रेस नेता अजय राय के समर्थन में, पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले राय ने राफेल पर किया था बड़ा दावा

लड़ाकू विमान राफेल को लेकर कई तरीके का दावा करने वाले कांग्रेस नेता अजय राय को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिला है. अजय राय ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Pappu Yadav support Ajay Rai - फोटो : news4nation

Bihar News: कॉंग्रेस नेता अजय राय द्वारा राफेल को लेकर की गई टिप्पणी के बाद वह पाकिस्तानी मीडिया के स्टार बन गए. इसको लेकर जहाँ एक तरफ सत्तापक्ष भड़की हुई है वहीं दूसरी तरफ पुर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इसको लेकर अजय राय का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अजय राय ने सही कहा है। राफेल में कितना बड़ा घोटाला हुआ इसकी जाँच हुई. पुलवामा का आरडीएक्स कहाँ से आया आज तक किसी ने क्यों नहीं बताया गया। पहलगाम में एके 47 कहाँ से आया। 


उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज अगर इंदिरा गांधी होती तो चाइना भी आ जाता। क्या कारण है कि श्रीलंका का चीफ कहता है कि पीओके की ओर बम चलाया तो हम भारत के नॉर्थईस्ट को नेस्तनाबूद कर देंगे। श्रीलंका भी अब हमको आंख दिखायेगा। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि ऐसी टिप्पणी पड़ोसी देशों से हो रही है. हमारी एजेंसी मर गई कहाँ है ? अजित डोभाल कहां हैं?  इजरायल को जवाब देने की ताकत है लेकिन भारत को जवाब देने की ताकत नहीं है। 


जाति जनगणना को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जितनी गरीब जातियां है जिसके पास जमीन नहीं है ओबीसी और ईबीसी में मात्र यादव ऐसी जाती है 17 प्रतिशत होने के बाद भी 7.2 प्रतिशत जमीन है । 70 प्रतिशत जमीन राजपूत भूमिहार ब्राह्मण के पास है। मण्डल कमीशन के बाद जो गरीब और ओबीसी और ईबीसी है उसको राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिली। उसको आरक्षण में नौकरी में हिस्सेदारी नहीं मिली तो कब मिलेगी। जिसकी जितनी जनसँख्या उतनी भागीदारी होनी चाहिए। यदि एससी एसटी ईबीसी ज्यादा है तो प्रधानमंत्री वही बनेगा। उन्होंने जाति जनगणना पर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहलगाम हमले से  डाइवर्ट करने के लिए ये किया गया। गोलवलकर और सावरकर मनुस्मृति के कारण अंबेडकर के खिलाफ थे आरक्षण के खिलाफ थे संविधान के खिलाफ थे फिर यह सब क्या है।


अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट