Bihar News: PM की सभा को सफल करने के लिए बिहार के 2 बड़े BJP नेताओं को जिम्मेवारी, 3 लाख किसान जुटेंगे
Bihar News: पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी के 2 बड़े नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
![PM Modi PM Modi](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/11Feb2025/11022025085847-0-df2a36ba-c295-47d4-9fd0-f1dee244efa1-2025085847.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम है। पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
बैठक में बनी रणनीति
सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित भाजपा कोटे के सभी मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।
किसानों को सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 82 लाख किसानों समेत देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस भव्य जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम की सभा में भागलपुर, नवगछिया, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, जमुई और मुंगेर से तीन लाख से अधिक किसान शामिल होंगे।
एनडीए कार्यकर्ता करेंगे किसानों को आमंत्रित
किसानों को सभा में शामिल करने के लिए एनडीए कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमंत्रण देंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ विधायक और एनडीए के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
पहली बार बिहार से जारी होगा किसान सम्मान निधि की राशि
डॉ. जायसवाल ने कहा कि भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री किसानों की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण पर चर्चा करेंगे। पहली बार बिहार से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ऑनलाइन जारी होगी, जिससे राज्य के किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं।
मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है:
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा: लखीसराय और शेखपुरा
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन: भागलपुर
केदार गुप्ता: मुंगेर
रेणु देवी: नवगछिया
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह: बेगूसराय
पिछड़ा मंत्री हरि सहनी: खगड़िया
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार: पूर्णिया
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा: अररिया