प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, भागलपुर से किसानों को देगें ये खास तोहफा, जानें क्या है वो सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर तीन लाख किसानों की उपस्थिति में बड़ी जनसभा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, भागलपुर से किसानों को देगें ये खास तोहफा, जानें क्या है वो सौगात
PM Modi bhagalpur - फोटो : SOCIAL MEDIA

PM Modi Bhagalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करना है। इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग तीन लाख किसान भाग लेंगे, जो देशभर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

तीन लाख किसानों को निमंत्रण

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में आसपास के 13 जिलों से तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशाल सभा में किसानों की समृद्धि, कल्याण और उनके जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर चर्चा करेंगे।

बिहार से पहली बार जारी होगी किसान सम्मान निधि

मंगल पांडेय, जो बिहार सरकार में मंत्री हैं, ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बिहार की धरती से किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। यह अवसर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खास मौजूदगी

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी को लेकर भी चर्चा हो रही है। मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनकी उपस्थिति इस मौके को और भी खास बनाएगी। इसके अलावा, एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी इस सभा में शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरे की तैयारियों का समन्वय बिहार बीजेपी के पदाधिकारी और मंत्री करेंगे।

Editor's Picks