Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी के पार्टी और परिवार छोड़ने पर सियासत शुरु, भाजपा ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- यहीं है ‘माई-बहन मान योजना’

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य द्वारा पार्टी और परिवार से दूरी बनाने के ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

माई बहन मान योजना - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bhagalpur: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य द्वारा पार्टी और परिवार से दूरी बनाने के ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी चरम पर है।इसी क्रम में भाजपा नेत्री एवं बिहार प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा नेत्री ने कहा कि रोहिणी के कदम ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि “क्या यही तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन मान योजना’ थी? अगर लालू परिवार अपनी ही बेटी और बहन को सम्मान नहीं दे सकता तो वे दूसरों की महिलाओं को क्या सम्मान देंगे?”

प्रीति शेखर ने आरोप लगाया कि लालू परिवार में बाहरी दखल का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि परिवार में संजय यादव की दखलअंदाज़ी इतनी बढ़ गई कि बात रोहिणी को घर से निकालने और चप्पल से मारने तक पहुंच गई?उन्होंने राबड़ी देवी, निशा भारती और पूरे लालू परिवार को महिलाओं के सम्मान की सीख देते हुए कहा कि हर मंच पर महिला सम्मान की बात करने वालों को पहले अपने घर की बेटियों के सम्मान की चिंता करनी चाहिए।

रोहिणी आचार्य के फैसले के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म है, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और तेज होने की संभावना है।

रिपोर्ट — अंजनी कुमार कश्यप