Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित टियागो कार ने दो राहगीरों को रौंदा, दर्दनाक मौत
Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित टियागो कार ने सड़क पर चल रहे दो राहगीरों को रौंद दिया।
Road Accident In Bihar: बिहार में अकसर सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पूरा मामला भागलपुर के नवगछिया का है। जहां भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल का इलाज जारी है।
सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा
पूरा मामला नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र का है। जहां गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जानकारी अनुसार भवानीपुर काली मंदिर के पास सुबह करीब 6 बजे एक अनियंत्रित टाटा टियागो कार सड़क किनारे पैदल चल रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मुस्लिम टोला, लक्ष्मीपुर थाना इस्माईलपुर निवासी मो. शकील अली (पिता–मो. मेजान अली) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पदले चल रहे राहगीरों को कार ने रौंदा
हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल दिलीप यादव (पिता–श्याम सुंदर यादव) को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना से जुड़े सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर घायल का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार टाटा टियागो कार और ड्राइवर की तलाश जारी है।
नवगछिया से अंजनी की रिपोर्ट