श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ: अजगैबीनाथ धाम बना आस्था और विकास का केंद्र, सम्राट चौधरी ने कहा जल्द होगा सुल्तानगंज में एयरपोर्ट का शिलान्यास
Sharvani fair 2025 - बिहार के सुल्तानगंज में आज से श्रावणी मेले की शुरूआत हो गई। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज में जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होगा।
Bhagalpur - भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा श्रावणी मेला उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपस्थित रहे। उनके साथ कई मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी मंच पर मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्प और वृक्ष भेंटकर सम्मानित कर की गई।
इस मौके पर सुल्तानगंज के गंगा किनारे ₹20 करोड़ की लागत से बनने वाली स्थायी धर्मशाला का शिलान्यास भी किया गया। कांवड़ियों की सुविधा के लिए ‘श्रावणी मेला ऐप’ और ‘श्रावणी मेला – एक झलक’ पुस्तिका का लोकार्पण भी हुआ।
विजय सिन्हा का बड़ा बयान: सुल्तानगंज नहीं, अब कहिए ‘अजगैबीनाथ धाम’
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मंच से जनता से अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर ‘अजगैबीनाथ धाम’ लिखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हजार वर्षों की गुलामी ने हमारी पहचान को मिटाया। अब वक्त आ गया है कि हम अपने धाम को उसका असली नाम दें। कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने अगुवानी पुल निर्माण में देरी को लेकर अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा जो भी भ्रष्ट मानसिकता से काम करेगा, उसे डिबार कर दिया जाएगा। पुल हर हाल में बनेगा।
सम्राट चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट: 100 KM मरीन ड्राइव और नया एयरपोर्ट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सुल्तानगंज के विकास का बड़ा खाका पेश करते हुए कहा कि मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक 100 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव बनेगा। सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास भी जल्द होगा, जो ‘अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट’ के नाम से जाना जाएगा। सुल्तानगंज में श्रावणी मेले का यह आगाज़ अब सिर्फ बोल बम का जयघोष नहीं, बल्कि ‘अजगैबीनाथ धाम’ के रूप में एक आध्यात्मिक-आर्थिक क्रांति की दस्तक भी है। श्रद्धा के साथ विकास की नींव रखी जा चुकी है।
रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप/बाल मुकुंद कुमार