Bihar News : 16 लाख रूपये लेकर जालसाजों ने युवक को थमा दिया रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर, ऐसे हुआ खुलासा

Bihar News : बिहार के भागलपुर में जालसाजों ने 16 लाख रूपये लेकर युवक को रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया है. जब युवक जॉइनिंग करने पहुंचा तब इस मामले का खुलासा हुआ......पढ़िए आगे

रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्जुगंज गांव में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े ठगी के रैकेट का खुलासा हुआ है। अब्जुगंज के रहने वाले चुरा मिल मालिक मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह ने गांव के ही कुछ लोगों और एक फर्जी अधिकारी पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। ठगी करने वालों में गांव के जमीन मालिक शंकर साह, उनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप और अभिषेक कुमार, एक फर्जी महिला अधिकारी मीनू कुमारी और उनके पति दीपक प्रसाद शामिल हैं।

₹16 लाख का सौदा, नगदी और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान

चुरा मिल मालिक मनीष कुमार साह ने अपने आवेदन में बताया है कि आरोपियों ने उनके पुत्र सत्यम कुमार को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए उनसे 16 लाख रुपये में बातचीत तय की थी। साह ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में ₹3 लाख 85 हजार नगद दिए थे, जबकि शेष रकम RTGS, PhonePe, और Google Pay जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान की गई। इस तरह, उन्होंने ठगों को कुल 16 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया।

फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर हावड़ा डिविजन भेजा

पैसे लेने के बाद आरोपियों ने सत्यम कुमार को फर्जी रेलवे जॉइनिंग लेटर, आईकार्ड, प्रमाण कार्ड और एडमिट कार्ड सौंप दिए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सत्यम राज को रेलवे भर्ती बोर्ड हावड़ा डिविजन के तारकेश्वर स्टेशन पर भेज दिया गया। मनीष कुमार साह के अनुसार, जब उनका पुत्र तारकेश्वर स्टेशन पहुँचा, तब इस फर्जीवाड़े के खेल का पर्दाफाश हुआ।

पूरे बिहार में 52 लोगों के साथ हुई ठगी की आशंका

पुलिस की शुरुआती जाँच और शिकायतकर्ता के आरोपों के अनुसार, इस गिरोह ने केवल मनीष कुमार साह के साथ ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में 52 लोगों के साथ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का यह खेल किया है। यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी शंकर साह ने इस संगठित गिरोह में नौकरी लगाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई थी। यह रैकेट बड़े पैमाने पर युवाओं को निशाना बना रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच शुरू

सुल्तानगंज थाना पुलिस ने चुरा मिल मालिक मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह की लिखित शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस संगठित गिरोह और फर्जीवाड़े के खेल की गहनता से जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस बड़े रैकेट का खुलासा किया जाएगा ताकि अन्य लोगों को इस तरह की ठगी से बचाया जा सके।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट