Bihar Politics : सियासत ने बिगाड़ा मामा भगिनी का रिश्ता, विधायक ने भांजी को बता दिया सांसद जी की ‘रखैल’, वजह कहीं ये तो नहीं....

Bihar Politics : आखिर क्या हुआ की अपर्णा को भगिनी कहनेवाले गोपाल मंडल सांसद की रखैल कहने लगे. इसकी वजह कहीं ये तो नहीं.......पढ़िए आगे

बदल गए गोपाल मंडल - फोटो : ANJANI KASHYAP

BHAGALPUR : जिले में कुछ दिन पहले ‘रखैल’ के विवाद ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। इस मामले को लेकर सांसद अजय मंडल ने गोपालपुर के जदयू विधायक पर थाने में मामला दर्ज करा दिया था। हालाँकि गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल का बयान मौसम की तरह हर पल बदलता है। कभी जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी को भगिनी कहकर संबोधित करने वाले विधायक गोपाल मंडल अभी उनके बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। गोपाल मंडल ने तो अर्पणा को सांसद बनाने तक की बात कही थी। सांसद अजय से किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है, इसके लिए सूर्य भगवान को साक्षी मान कर कसम खाने को तैयार थे। साथ ही अर्पणा को भगिनी के रिश्ते से मोबाइल मांगते हैं। इसका खुलासा ताजा ऑडियो वायरल से हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर  “यह रिश्ता क्या कहलाता है…” — हेलो, हां अर्पणा, मामा प्रणाम… क्या भगिनी ? कभी भगिनी, तो कभी …

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप इसी संवाद को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह बातचीत गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल और सांसद प्रतिनिधि (सांसद की भांजी) अर्पणा कुमारी के बीच की है। यह ऑडियो कथित रूप से लगभग एक माह पुराना यानी हालिया विवाद से पहले का बताया जा रहा है। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों और कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी जुबान कब फिसल जाए, इसका अंदाज़ा शायद उन्हें खुद भी नहीं होता। जब उनके आपत्तिजनक बयान और व्यवहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते हैं और वे सुर्खियों में आ जाते हैं, तब कहीं जाकर विधायक को एहसास होता है। 

ऐसे कई पूर्व के मामलों में विधायक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो चुका है। इसके बाद भी उनकी बदजुबानी, अशोभनीय कार्यशैली में विराम नहीं लग पाया है। लेकिन इस एहसास के बावजूद वे कभी बैकफुट पर नहीं आते। वे खुलकर अपने बयानों और हरकतों का बचाव करते हैं अर्थात कभी बैकफुट पर नहीं लौटते। वे खुद कहते हैं — “हां, हमने कहा था ‘र…’। हां, हमने कहा था कि अजया (सांसद अजय मंडल) रेलवे की पटरी चुराता था, अफीम की खेती करता था, देसी शराब की भट्ठी चलाता था, रखैल रखता है, वह एचआईवी पॉजिटिव है… वगैरह वगैरह।” मालूम हो कि ताज़ा प्रकरण में पहली बार सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के अमर्यादित बयानों के खिलाफ घोघा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।

इस घटना के बाद सांसद एवं सांसद प्रतिनिधि अर्पणा कुमारी (सांसद की भांजी) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक के हर आरोप का सलीके से सिलसिलेवार खंडन किया और न्याय की मांग करते हुए न्यायपालिका और अपनी पार्टी ( जेडीयू ) पर भरोसा जताया। इन दिनों वायरल हो रहे कुछ नए ऑडियो ने एक बार फिर अर्पणा और सांसद अजय मंडल के बीच के पारिवारिक रिश्तों को लेकर विधायक और सांसद के बीच चले आ रहे शीत युद्ध को हवा दे दी है। जिस रिश्ते को विधायक गोपाल मंडल ने अमर्यादित शब्दों से तार-तार करने की कोशिश की थी, वही रिश्ता अब वायरल ऑडियो में एक अलग रूप में सामने आ रहा है।

इस ऑडियो में विधायक अर्पणा से बात करते हुए उन्हें ‘भगिनी’ कहकर संबोधित करते हैं और उनकी बातों से सहमति भी जताते हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो करीब एक माह पुराना है। अर्पणा कुमारी का कहना है की “जब माननीय विधायक जी ( मामा जी ) मुझे लंबे समय से ‘भगिनी’ कहकर ही संबोधित करते आए हैं और मैं भी उन्हें ‘प्रणाम मामा’ ही कहती हूं, तो फिर मर्यादा लांघते हुए उन्होंने मेरे लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग क्यों किया?” 

हालाँकि अपर्णा कुमारी और जदयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े रिश्ते की वजह को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा है। कयास यह भी लगाया जा रहा है की अपर्णा गोपालपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीँ पार्टी के जिला अध्यक्ष भी गोपाल मंडल के करीबी को बदलकर बना दिया गया है। जबकि गोपालपुर विधानसभा का प्रभारी भी अपर्णा को बनाया गया है। 

अंजनी कश्यप की रिपोर्ट