Bihar News : मोबाइल ले जाने से मना करना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने जहर पीकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

Bihar News : होली के दिन पत्नी को घर से बाहर मोबाइल ले जाने से मना करना पति को महंगा पड़ गया, इस घटना से नाराज पत्नी ने ख़ुदकुशी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है....पढ़िए आगे

Bihar News : मोबाइल ले जाने से मना करना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने जहर पीकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
पत्नी ने की ख़ुदकुशी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर मोबाइल ले जाने से मना किया तो पत्नी ने जान दे दी। बता दें की पीरपैंती के अम्मापाली गांव में भोलू मंडल की पत्नी नीति कुमारी के  तेलीय पदार्थ पीने से मौत हो गई। पुलिस ने पति भोलू मंडल को हिरासत में लिया है। मृतिका नीति कुमारी के पति ने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को शाम अबीर खेलने के लिए गांव में घर से मोबाइल लेकर बाहर जा रही थी। घर में एक ही मोबाइल था। मैंने बोला मोबाइल रख कर  जाओ। 

इतना कहते ही मेरी पत्नी मारपीट करने लगी। फिर 14  मार्च  को मामला शांत हो गया। 16 मार्च को जब मां और अन्य परिजन बहन का प्रसव करवाने अस्पताल गए थे। तभी पत्नी ने खाना बनाया तब तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद उसने विवाद किया था। मां ने इसकी सूचना मुझे दी थी। मैं घर आकर  समझा बूझाकर सब कुछ ठीक कर लिया...उसके बाद हम शौचालय के लिए  गए। जब लौटे तो देखा की पत्नी ने घर में रखा सर में लगाने वाला तेल पी लिया था। 

मृतका के पति ने बताया कि इसके बाद उसकी पत्नी की स्थिति बिगड़ गई। जानकारी पाकर महिला के मायके वाले भी पहुंचे। पहले ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करवाया। स्थिति में सुधार नहीं देखा तो उसे रेफरल अस्पताल पिरपैंती लाया। वहां से भी डॉक्टर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला की स्थिति अधिक बिगड़ने के बाद निजी क्लीनिक में इसका इलाज चल रहा था। वही इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसको लेकर मायके पक्ष के लोगों ने मृतका की मां रसमणि देवी और मायके के अन्य लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

 

Editor's Picks