Bihar News : भागलपुर में शादी समारोह में आये युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BHAGALPUR : जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोता स्थित शाहजंगी मैदान के पास आयोजित एक शादी समारोह में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज कुमार मंडल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नीरज अपने दोस्त के घर उसकी बहन की शादी में शामिल होने गया था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचाव के लिए नीरज पंडाल पर चढ़कर तिरपाल को ठीक करने लगा। उसी समय पंडाल में हाईटेंशन तार के संपर्क से करंट दौड़ गया और नीरज उसकी चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत नीरज को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट