Bihar News : भागलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मुंगेर में सड़क हादसे में युवक ने गँवाई जान

Bihar News : भागलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीँ मुंगेर में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी...........पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के नाथनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 51 वर्षीय अरुण कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अरुण कुमार अपने घर से साहिबगंज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में वे फिसलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना आरपीएफ ने अरुण के परिवार को दी। 

घायल अवस्था में उन्हें पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान अरुण कुमार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराममचगयाहै। 

मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में सुरेंद्र शर्मा नामक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शर्मा ट्रैक्टर में खलासी का काम करता था। मंगलवार को काम के दौरान वह ट्रैक्टर के पीछे डाला से उतर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में सुरेंद्र को आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भागलपुर से बालमुकुन्द और मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट