Durga Puja 2024 : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया के कई पंडालों में किये माँ दुर्गा के दर्शन, विश्व शांति के लिए की कामना
PURNEA : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने पूर्णिया के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह भी उपस्थित थीं।
जायसवाल ने मधुबनी दुर्गा मंदिर, स्टेशन क्लब, रजनी चौक दुर्गा मंदिर, लायंस क्लब और ठाकुरबाड़ी में मां के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, पूर्णिया मेरा घर है और मां का आशीर्वाद लेने अपने घर आया हूं।
कहा की मैंने मां से कामना की है कि बिहार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े और भारत विश्व गुरु बने, जिसकी परिकल्पना हमने की है। उन्होंने आगे कहा, मैं पूर्णिया के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएगा।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट